2013




















FUNNY HINDI JOKES



Ek patni raat ko deri se ghr aayi. jese hi apne Bedroom me phonchi to usne dekha ki bed pr kmbl ke niche 2 ke bjaye 4 per hen.
usne bina kuch soche smjhe Baesball Bat liya oor kmbal pr jor jor se marne lgi esa krne ke baad veh kicthen men gyi oor pani pine lgi jese hi veh Dining table ki trf mudi usne dekha ki uska pti vnha Magazine padh raha he.
Pati: haye darling tumhare mumy papa aaye hen or ve safr krke kaafi thk gye the mene unhe apne Bedroom men aaram krne bhej diya he kya tum unse mili?

Hindi Quotes

A man must protect his wealth for hard times so hat he could deal with the troubles. It is an accepted fact that the one, who has money, can overcome hurdleseasily. The money, if not protected property slips away from the possession.

The money is a slippery customer. It dose not like to stay at one place and manages to get spent. Chanakya hinks that a person having walth can face the probems without much difficulty. But it is not easy to hold on the wealth or money. Even the well protected money may slip out of the hands because unlawful elements get attracted towards it as well as come in the contact of the owner.



बुरे दिनों से निपटने के लिए व्येक्ती को धन संचय करके रखना चाहिए ताकि बुरे समय में वो काम आसके यहे एक सच्चाई हे जिसके पास धन हे वो निर्धन भी हो सकता हे 
Chanakya niti

Hindi quotes

According Acharya Chanakya. To stay in a house where lives an evil natured, badmouthing woman of low morals, or cunning and deceitful friend, or an impolite talkative servant, or a possibility of the presence of a snake is just like living with death.

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस परुष की पत्नी अपने पति के प्रति सम्रपित न रहकर दुष्ट स्वभाव की, जिसका मित्र मुर्ख, हे जिसका नोकर अवज्ञा करने वाला हे और जिसके घर में सांप का वास हे उस इन्सान की मिर्त्यु निकट समझनी चाहिए 
 Chanakya niti

स्त्रियाँ परुष से दोगुना भोजन करती हे स्त्रियाँ परुष से चार गुना अधिक लज्जाशील होती हें स्त्रियाँ परुष से छे गुना साहसी होती हें उनमें कामवासना परुष से छे गुना अधिक होती हे 

Women have hunger two-fold, shyness four-fold, daring six-fold, and lust eight-fold as compared to men.





Chankya neeti 

www.chirkutpapu.blogspot.com 
पप्पू  और चिरकुट को एक दोस्त ने घर पर खाने के लिये बुलाया.
पप्पू  पेपर नेपकिन को खाने की चीज़ समझ कर खाने  वाला था 
की चिरकुट ने कहा - " इसे मत खाना  , यह बिलकुल फीका है......"
ठोको ताली 



CPM Advertising Program. to Make Money

मित्रो आज में आपको कुछ एसी जानकारी दूंगा जिससे आप अपने Blog और Web sites के Traffic का इस्तेमाल पैसा कमाने में कर सकते हें 

CPM Advertising - सबसे पहले तो आप ये जानलें की CPM Advertising होती क्या हे इस एड सरविस में जरूरी नही होता की कोई आपकी एड पर क्लिक करे  इस तरीके से आपको पैसा आपकी वेबसाइट पर आने वाले Traffic से मिलता हे 

दोस्तों ये जो साईट में दे रहा हूँ ये उनके लिए ज्यादा फायेदे की हें जिनके वेबसाइट पर हर महीने कमसे कम 5000 विजिट होते हों, कहने का मतलब ये हे की जितना ज्यादा treffic आएगा आपकी वेबसाइट पर उतना ज्यादा पैसा आपको मिलेगा वेसे तो कोई भी इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकता हे, 

यदि आप पैसा कमाने के इच्छुक हें तो आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हें
  
1- cpmleader  
इस वेबसाइट की  Minimum Payment $5 हे , 
इस वेब साईट के cpm रेट्स भी देख लीजिये 
                                          Real-time rates
Country       Type       Rate
India                cpm       $0.15
Andorra        cpm       $0.13
Slovenia        cpm       $0.12
Hong Kong        cpm       $0.11
Puerto Ric.o       cpm       $0.10

South Afri.ca      cpm       $0.10

2- cpmgo
मित्रों ये वेबसाईट भी बहूत ही उपयोगी हे इस वेबसाइट की  Minimum Payment $5 हे 






दोस्तों जो मेने ये चार वेबसाइट बताई हें इनका आप इस्तेमाल करें और पैसा कमायें 
दोस्तों अगले लेख में आपको वो तरीके बताऊंगा जिससे आप अपनी वेबसाइट का treffic बढ़ा सकते हें 

Dariya wafaoo ka kabi rukta nahi,
Mohabat me insaan kabhi jukta nahi,
Hum chup hai kisi ki khushi ke liye,
aur wo sochte hai dil hamara dukhta nahi.


Bahut tamanna thi, pyar mein aashiyana banane ki,
Bana chuke to lag gayi Nazar zammane ki.
Usi ka karz hai, jo aaj hai aankhon mein aansoo,
Saza mili hai humein muskurane ki !



Hum ne jab kiya dard-e-dil ko baya, to sher ban gaya,
Logo ne suna wah wah kiya, dard aur badh gaya.
Mohobbat ki paak rooh mere shero me hai,

Ek likha gam kam karne ke liye to gam aur badh gaya.

Humne to aapko zindagi mana hai,
Aapki har saans ko bandagi mana hai,
Khuda kare ki salamat rahe aap sada,
Kyuki aapki har saans ko humne apni saans mana hai….





Dil Ne Kaha Yaad Karte Rehna
Mann Hi Mann Baat Karte Rehna
Wo Hamare Dard Ki Fariyad Sune Na Sune
Apna To Farz Hai Unhe Pyar Karte Rehna!



Pyar kisi se jo karoge ruswai hi milegi…
Wafa kar lo chahe jitni Bewafai hi milegi…
Jitna marzi kisi ko apna bana lo,

Jab ankh khulegi… Tanhai hi milegi !



ड्राइविंग लाइसे प्राप्त करने का आसन तरीका 

सबसे पेहले आप अपने नजदीक के R.T.O के कार्यालये में जाएँ और वंहा से LEARNING LICENSE के लिए आवेदन पत्र मांगे उसके बाद अपने आईडी प्रूफ , पासपोर्ट आकर की फोटो आदि दस्तावेज एकत्र करें  









आप निचे दिए किसी भी दस्तावेज का इस्तेमाल अपनी आईडी प्रूफ के लिए कर सकते हें  
  • पासपोर्ट 
  • टेलिफोन का बिल 
  • पैन कार्ड 
  • बिजली का बिल 
  • स्‍कूल प्रमाण पत्र 
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • एलआईसी 
  • राशन कार्ड
  • पानी का बिल 

भारत सरकार द्वारा बनाये गए नियमों के अनुसार LEARNING LICENSE 18 वर्ष की उम्र के लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाता है।



18 या उससे ज्‍यादा उम्र के लोग मोटरसाइकिल यानी के गियर वाले वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकतें है। इस लाईसेंस उन्‍हे मोटरसाइकिल और हल्‍के वाहनों को चलाने की मंजूरी मिलती है।

भारी वाहनों को चलाने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए यदि आपकी उम्र 20 या इससे ज्यादा हे और 1 वर्ष का हल्के वाहनों को चलाने का अनुभव हे यानिकी हल्के वाहनों का  LICENSE  हे  तो आप भारी  वाहनों के लिए आवेदन कर सकते हें   

आवेदन पत्र के जमा हो जाने के बाद आपको एक लीखित परीक्षा देनी होगी  जिसमें आप सड़क के नियम कानून, और ट्रैफिक सिग्‍नल आदि से सम्‍बंधित प्रश्‍न पुछे जायेंगे। यदि आप यह परीक्षा पास कर लेतें है जो आपको तत्‍काल लर्निंग लाइसेंस मुहैया करा दिया जायेगा।

यदि आप ये परीक्षा पास नही कर पाते हें तो आपके सारे दस्तावेज वापस करदिये जाएंगे और फिरसे आपको परीक्षा देनी होगी लर्निंग लाइसेंस मिलने के 6 महीने बाद आप R.T.O के office में  LEARNING LICENSE जमा करवाकर परमानेंट लैसनसे ले सकते हें   




1-No messenger can travel about in the sky and no tidings come from there. 
The voice of its inhabitants as never heard, nor can any contact be established with them. Therefore the brahmana who predicts the eclipse of the sun and moon which occur in the sky must be considered as a vidwan (man of great learning).

 कोई संदेशवाहक आकाश में जा नहीं सकता और आकाश से कोई खबर आ नहीं सकती. 
वहा रहने वाले लोगो की आवाज सुनाई नहीं देती. और उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो सकता. 
इसीलिए वह ब्राह्मण जो सूर्य और चन्द्र ग्रहण की भविष्य वाणी करता है, उसे विद्वान मानना चाहिए.



2-Nectar (amrita) is the best among medicines; 
eating good food is the best of all types of 
material happiness; the eye is the chief among 
all organs; and the head occupies the chief 
position among all parts of the body.


 नेत्र सभी इन्द्रियों में श्रेष्ठ है.
अमृत सबसे बढ़िया औषधि है.
मस्तक शरीर के सभी भागो मे श्रेष्ठ है.
इन्द्रिय सुख में अच्छा भोजन सर्वश्रेष्ठ सुख है.


3- The student, the servant, the traveller, the hungry person, 
the frightened man, the treasury guard, and the steward: 
these seven ought to be awakened if they fall asleep.

इन सातो को जगा दे यदि ये सो जाए...

१. विद्यार्थी २. सेवक ३. पथिक ४. भूखा आदमी ५. डरा हुआ आदमी ६. खजाने का रक्षक ७. खजांची

chanakya niti







1- Those base men who speak of the secret faults of 
others destroy themselves like serpents who stray 
onto anthills.

जो दूसरो की गुप्त खामियों को उजागर करते हुए फिरते है, 
उसी तरह नष्ट हो जाते है जिस तरह कोई साप चीटियों के टीलों में जा कर 
मर जाता है.



2- Perhaps nobody has advised Lord Brahma, the creator, 
to impart perfume to gold; fruit to the sugarcane; flowers 
to the sandalwood tree; wealth to the learned; and long 
life to the king.


शायद किसीने ब्रह्माजी, जो इस सृष्टि के निर्माता है, को यह सलाह नहीं दी की वह ...

गन्ने के झाड को फल प्रदान करे.

सुवर्ण को सुगंध प्रदान करे.

राजा को लम्बी आयु प्रदान करे.

विद्वान् को धन प्रदान करे.

चन्दन के वृक्ष को फूल प्रदान करे.



Chanakya niti



If you desire to be free from the cycle of birth and death, 
then abandon the objects of sense gratification as poison. Drink instead
the nectar of forbearance, upright conduct, mercy, cleanliness and truth.


यदि तुम जन्म मरण के चक्र से मुक्त होना चाहते हो तो जिन विषयो के पीछे तुम
इन्द्रियों की संतुष्टि के लिए भागते फिरते हो उन्हें ऐसे त्याग दो जैसे तुम विष को त्याग 
देते हो. इन सब को छोड़कर , ईमानदारी का आचरण, दया, शुचिता और सत्य 
इसका अमृत पियो.


chanakya niti


दोस्तों आज में आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आपकी  वेबसाइट पर हजारों लोग आएँगे अब थोड़े से शब्दों में अपना ये लेख पूरा करता हूँ इस वेबसाइट पर जाएँ और अपना अकॉउंट खोले और अपनी वेबसाईट जमा करें  और और पॉइंट्स इखट्टा करें जितने पॉइंट होंगे उतने आदमी आपकी वेबसाइट पर आएँगे  और ये हे वो वेबसाईट addmefast


जरूरत से ज्यादा अपने परिजनों से जुड़े रहने पर डर और दुख का माहौल बनता है। हर दुख का मूल कारण बंधन है। जो बंधन से मुक्त हो जाता है, वह हमेशा सुखी रहता है।


आचार्य चाणक्य





पप्पू दुकानदार से : मुझे भारत का झंडा दिखाओ.

दुकानदार ने भारत का झंडा निकालर दिखाया.


पप्पू : इसमें और कलर दिखाओ..

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.