ड्राइविंग लाइसे प्राप्त करने का आसन तरीका 

सबसे पेहले आप अपने नजदीक के R.T.O के कार्यालये में जाएँ और वंहा से LEARNING LICENSE के लिए आवेदन पत्र मांगे उसके बाद अपने आईडी प्रूफ , पासपोर्ट आकर की फोटो आदि दस्तावेज एकत्र करें  









आप निचे दिए किसी भी दस्तावेज का इस्तेमाल अपनी आईडी प्रूफ के लिए कर सकते हें  
  • पासपोर्ट 
  • टेलिफोन का बिल 
  • पैन कार्ड 
  • बिजली का बिल 
  • स्‍कूल प्रमाण पत्र 
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • एलआईसी 
  • राशन कार्ड
  • पानी का बिल 

भारत सरकार द्वारा बनाये गए नियमों के अनुसार LEARNING LICENSE 18 वर्ष की उम्र के लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाता है।



18 या उससे ज्‍यादा उम्र के लोग मोटरसाइकिल यानी के गियर वाले वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकतें है। इस लाईसेंस उन्‍हे मोटरसाइकिल और हल्‍के वाहनों को चलाने की मंजूरी मिलती है।

भारी वाहनों को चलाने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए यदि आपकी उम्र 20 या इससे ज्यादा हे और 1 वर्ष का हल्के वाहनों को चलाने का अनुभव हे यानिकी हल्के वाहनों का  LICENSE  हे  तो आप भारी  वाहनों के लिए आवेदन कर सकते हें   

आवेदन पत्र के जमा हो जाने के बाद आपको एक लीखित परीक्षा देनी होगी  जिसमें आप सड़क के नियम कानून, और ट्रैफिक सिग्‍नल आदि से सम्‍बंधित प्रश्‍न पुछे जायेंगे। यदि आप यह परीक्षा पास कर लेतें है जो आपको तत्‍काल लर्निंग लाइसेंस मुहैया करा दिया जायेगा।

यदि आप ये परीक्षा पास नही कर पाते हें तो आपके सारे दस्तावेज वापस करदिये जाएंगे और फिरसे आपको परीक्षा देनी होगी लर्निंग लाइसेंस मिलने के 6 महीने बाद आप R.T.O के office में  LEARNING LICENSE जमा करवाकर परमानेंट लैसनसे ले सकते हें   
लेबल:

Post a Comment

दोस्तों यदि आपको ये लेख पसंद आया तो आप भी हमारा Email Subscription लें और chirkut papu के लेख अपनी इमेल पर प्राप्त करें

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.