November 2013

Dariya wafaoo ka kabi rukta nahi,
Mohabat me insaan kabhi jukta nahi,
Hum chup hai kisi ki khushi ke liye,
aur wo sochte hai dil hamara dukhta nahi.


Bahut tamanna thi, pyar mein aashiyana banane ki,
Bana chuke to lag gayi Nazar zammane ki.
Usi ka karz hai, jo aaj hai aankhon mein aansoo,
Saza mili hai humein muskurane ki !



Hum ne jab kiya dard-e-dil ko baya, to sher ban gaya,
Logo ne suna wah wah kiya, dard aur badh gaya.
Mohobbat ki paak rooh mere shero me hai,

Ek likha gam kam karne ke liye to gam aur badh gaya.

Humne to aapko zindagi mana hai,
Aapki har saans ko bandagi mana hai,
Khuda kare ki salamat rahe aap sada,
Kyuki aapki har saans ko humne apni saans mana hai….





Dil Ne Kaha Yaad Karte Rehna
Mann Hi Mann Baat Karte Rehna
Wo Hamare Dard Ki Fariyad Sune Na Sune
Apna To Farz Hai Unhe Pyar Karte Rehna!



Pyar kisi se jo karoge ruswai hi milegi…
Wafa kar lo chahe jitni Bewafai hi milegi…
Jitna marzi kisi ko apna bana lo,

Jab ankh khulegi… Tanhai hi milegi !



ड्राइविंग लाइसे प्राप्त करने का आसन तरीका 

सबसे पेहले आप अपने नजदीक के R.T.O के कार्यालये में जाएँ और वंहा से LEARNING LICENSE के लिए आवेदन पत्र मांगे उसके बाद अपने आईडी प्रूफ , पासपोर्ट आकर की फोटो आदि दस्तावेज एकत्र करें  









आप निचे दिए किसी भी दस्तावेज का इस्तेमाल अपनी आईडी प्रूफ के लिए कर सकते हें  
  • पासपोर्ट 
  • टेलिफोन का बिल 
  • पैन कार्ड 
  • बिजली का बिल 
  • स्‍कूल प्रमाण पत्र 
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • एलआईसी 
  • राशन कार्ड
  • पानी का बिल 

भारत सरकार द्वारा बनाये गए नियमों के अनुसार LEARNING LICENSE 18 वर्ष की उम्र के लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाता है।



18 या उससे ज्‍यादा उम्र के लोग मोटरसाइकिल यानी के गियर वाले वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकतें है। इस लाईसेंस उन्‍हे मोटरसाइकिल और हल्‍के वाहनों को चलाने की मंजूरी मिलती है।

भारी वाहनों को चलाने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए यदि आपकी उम्र 20 या इससे ज्यादा हे और 1 वर्ष का हल्के वाहनों को चलाने का अनुभव हे यानिकी हल्के वाहनों का  LICENSE  हे  तो आप भारी  वाहनों के लिए आवेदन कर सकते हें   

आवेदन पत्र के जमा हो जाने के बाद आपको एक लीखित परीक्षा देनी होगी  जिसमें आप सड़क के नियम कानून, और ट्रैफिक सिग्‍नल आदि से सम्‍बंधित प्रश्‍न पुछे जायेंगे। यदि आप यह परीक्षा पास कर लेतें है जो आपको तत्‍काल लर्निंग लाइसेंस मुहैया करा दिया जायेगा।

यदि आप ये परीक्षा पास नही कर पाते हें तो आपके सारे दस्तावेज वापस करदिये जाएंगे और फिरसे आपको परीक्षा देनी होगी लर्निंग लाइसेंस मिलने के 6 महीने बाद आप R.T.O के office में  LEARNING LICENSE जमा करवाकर परमानेंट लैसनसे ले सकते हें   




1-No messenger can travel about in the sky and no tidings come from there. 
The voice of its inhabitants as never heard, nor can any contact be established with them. Therefore the brahmana who predicts the eclipse of the sun and moon which occur in the sky must be considered as a vidwan (man of great learning).

 कोई संदेशवाहक आकाश में जा नहीं सकता और आकाश से कोई खबर आ नहीं सकती. 
वहा रहने वाले लोगो की आवाज सुनाई नहीं देती. और उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो सकता. 
इसीलिए वह ब्राह्मण जो सूर्य और चन्द्र ग्रहण की भविष्य वाणी करता है, उसे विद्वान मानना चाहिए.



2-Nectar (amrita) is the best among medicines; 
eating good food is the best of all types of 
material happiness; the eye is the chief among 
all organs; and the head occupies the chief 
position among all parts of the body.


 नेत्र सभी इन्द्रियों में श्रेष्ठ है.
अमृत सबसे बढ़िया औषधि है.
मस्तक शरीर के सभी भागो मे श्रेष्ठ है.
इन्द्रिय सुख में अच्छा भोजन सर्वश्रेष्ठ सुख है.


3- The student, the servant, the traveller, the hungry person, 
the frightened man, the treasury guard, and the steward: 
these seven ought to be awakened if they fall asleep.

इन सातो को जगा दे यदि ये सो जाए...

१. विद्यार्थी २. सेवक ३. पथिक ४. भूखा आदमी ५. डरा हुआ आदमी ६. खजाने का रक्षक ७. खजांची

chanakya niti







1- Those base men who speak of the secret faults of 
others destroy themselves like serpents who stray 
onto anthills.

जो दूसरो की गुप्त खामियों को उजागर करते हुए फिरते है, 
उसी तरह नष्ट हो जाते है जिस तरह कोई साप चीटियों के टीलों में जा कर 
मर जाता है.



2- Perhaps nobody has advised Lord Brahma, the creator, 
to impart perfume to gold; fruit to the sugarcane; flowers 
to the sandalwood tree; wealth to the learned; and long 
life to the king.


शायद किसीने ब्रह्माजी, जो इस सृष्टि के निर्माता है, को यह सलाह नहीं दी की वह ...

गन्ने के झाड को फल प्रदान करे.

सुवर्ण को सुगंध प्रदान करे.

राजा को लम्बी आयु प्रदान करे.

विद्वान् को धन प्रदान करे.

चन्दन के वृक्ष को फूल प्रदान करे.



Chanakya niti



If you desire to be free from the cycle of birth and death, 
then abandon the objects of sense gratification as poison. Drink instead
the nectar of forbearance, upright conduct, mercy, cleanliness and truth.


यदि तुम जन्म मरण के चक्र से मुक्त होना चाहते हो तो जिन विषयो के पीछे तुम
इन्द्रियों की संतुष्टि के लिए भागते फिरते हो उन्हें ऐसे त्याग दो जैसे तुम विष को त्याग 
देते हो. इन सब को छोड़कर , ईमानदारी का आचरण, दया, शुचिता और सत्य 
इसका अमृत पियो.


chanakya niti


Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.